मेरा राशन ऐप क्या है? मेरा राशन ऐप को डाउनलोड कैसे करें?
नमस्कार दोस्तों आप सभी का Tech Blog Hindi में हार्दिक स्वागत हैं जैसे की कोरोना की महामारी में सभी प्रवासी लोग जो दूसरे शहरों में रहते थे उन्हें लॉकडाउन के दौरान कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था न उनके पास खाने को सामान था न वो बाजार से खरीद पा रहे थे । ऐसे में जो सुविधा सरकार द्वारा मिल भी रही थी तो वह उनका भी लाभ नहीं ले पा रहे थे क्युकी उनके पास उस जगह का ना तो राशन कार्ड था और ना ही आधार कार्ड आदि था । जिससे वह भूखे रहे, लेकिन इन सब समस्याओ को देखते हुए सरकार ने इसका हल निकाला और एक ऐसी योजना बनाई जिससे व्यक्ति देशभर में किसी भी जगह से अपना राशन ले सकता हैं वो भी सिर्फ एक मोबाइल ऐप के जरिये और उस ऐप का नाम हैं “Mera Ration App” तो चलिए आज के इस आर्टिकल के माध्यम से जानते है की मेरा राशन ऐप क्या है और इसके क्या लाभ है साथ ही इसके क्या फीचर है और इससे जुड़ी कई जानकारी।
मेरा राशन ऐप क्या है?
खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण विभाग ने मेरा राशन ऐप लांच किया है, साथ ही इस ऐप को राष्ट्रीय सूचना विज्ञानं केंद्र द्वारा विकसित किया गया है जिसका उद्देशय One Nation One Ration है। इस ऐप को 30 सितम्बर 2020 में रिलीज़ किया गया था । भारत सरकार ने राशन कार्ड का उपयोग करने वाले लोगो के लिए यह स्कीम लागु की है जिसके तहत आप किसी भी राज्य में रहकर अपने पुराने राशन कार्ड से अपना राशन ले सकते है और इस राशन कार्ड एप्प का नाम मेरा राशन है । अब इस एप्प के माध्यम से ही लोगो को अपने राशन वितरण और इससे जुडी अन्य जानकारी मिल सकती है। यह एप्प उन लोगो के लिए बहुत फायदेमंद साबित हो सकता है जो अपने जॉब और अन्य कारणों की वजह से अपने घर से दूर दूसरे शहरों में रहते हैं। यह एप्प अभी सिर्फ हिंदी और अंग्रेजी 2 भाषा में ही उपलब्ध है लेकिन संभावना है की इसमें 14 भाषा और उपलब्ध की जाएगी। इस समय मेरा राशन ऐप सिर्फ एंड्राइड फ़ोन यूजर के लिए ही उपलब्ध है। इसमें धीरे धीरे और भी फीचर जुड़ते जा रहे है
मेरा राशन ऐप के क्या फायदे है ?
- सबसे ख़ास बात यह है की आप राशन से जुड़ी सारी जानकारी ऐप के माध्यम से ले सकते है, साथ ही राशन किस किस तारिक में मिलेगा यह जान सकते है।
- इसमें राशन लेने वाले लोग अपने विचार भी साँझा कर सकते है और अपनी रे दे सकते हैं।
- जितने भी मजदूर व प्रवासी लोग है उनको भी फायदा होगा क्यूंकि वह भी इस ऐप के माध्यम से राशन ले सकते है।
- जैसे ही आप इस आप को डाउनलोड कर के अपना रजिस्ट्रेशन करेंगे, यह ऐप आपको खुद ही बता देगा की आपको कितना राशन मिलेगा।
- इसमें सभी अनाज के दाम लिखे हुए है जिससे कोई भी दूकानदार आपसे ज्यादा पैसे नहीं ले सकता और साथ ही यह ऐप आपको आपके आसपास की सही कीमतों वाली दूकान के बारे में बताता है।
- इसमें सभी दुकानों की लोकेशन देखने के लिए आप मैप का इस्तेमाल कर सकते है इससे आपको रास्ता पूछने के लिए भटकना नहीं पड़ेगा।
- इसमें माइग्रेशन डिटेल को जमा करा कर प्रवासी लोग अपना राशन ले सकते है।
मेरा राशन ऐप के कौन कौन से फीचर है ?
Registration :- इसमें आप जैसे ही क्लीक करेंगे वैसे ही आपको यहां पर आपके राशन कार्ड का नंबर डालना होता है जिससे आपके राशन से जुड़ी सारी चीज़े खुल जाएगी और आप राशन लेलेंगे इस रेगिस्ट्रशन के बाद आप किसी भी शहर में अपना राशन ले सकते है।
Know Your Entitlement:- इसमें आप अपने किसी भी राशन कार्ड से सम्बंधित जानकारी ले सकतेहैकी आपको क्या क्या राशन मिलेगा और कितना मिलेगा साथ ही कितने रुपया में मिलेगा आदि बस इसके लिए आपको यहाँ पर अपना राशन कार्ड नंबर डालना होगा या आधार कार्ड से भी आप इसको सीधा intitlement कर सकते हैं।
Near Ration Shop :- इसमें आपके नजदीकी राशन की दूकान की सारी डिटेल आ जाती हैजैसे नाम, नंबर, एड्रेस की आपके सामने कहाँ कहाँ राशन की दूकान है और आप डायरेक्ट मैप के सहायता से उस दुकान का रास्ता भी देख सकते हैं।
ONORC States :- इसमें आपको उन राज्यों के बारे में बताया जाता है जहाँ पर यह वन नेशन और वन राशन अप्लाई हो चूका है और कहाँ पर नहीं हुआ ।
My Transaction :- इसमें क्लिक करने के बाद आपको आपके राशन कार्ड का नंबर डालना होगा और उसके बाद जैसे ही आप सबमिट के बटन पर क्लिक करेंगे वैसे ही आपके सामने आपकी राशन की डिटेल आ जाएगी की अपने अभी तक कब कब राशन लिया है और कितना लिया हैं।
Eligbility Criteria :- इसमें भी आप जैसे ही अपना राशन कार्ड नंबर डाल कर सबमिट करेंगे वैसे ही आपके राशन कार्ड की Eligbility आ जाएगी की आपको किन चीज़ो की मान्यताहैऔर नहीं।
Aadhar Seeding :- यहां पर आपके राशन कार्ड में किन किन लोगो का नाम और उनमे से किस किस का आधार कार्ड से लिंक है वो दिखता हैं।
Suggestion or Feedback :- यहां पर आप सरकार को राशन से सम्बंधित अपने विचार ओर सुझाव दे सकते है इसके लिए आपको अपनी डिटेल यानि राशन कार्ड का नंबर, मोबाइल नंबर, फीडबैक में अपने विचार और रेटिंग की आपको यह आप कितना अच्छा लगा और कितना फायदेमंद है बता कर सबमिट पर क्लिक कर दे।
Login :- इसमें आप अपना राज्य नाम और पासवर्ड डाल कर अपने राशन से सम्बंधित सभी चीज़ो को देख पाएंगे।
मेरा राशन एप्प को डाउनलोड कैसे करें?
मेरा राशन ऐप को डाउनलोड करने के लिए मोबाइल के गूगल प्ले स्टोरे में जाए और मेरा राशन कार्ड लिख कर सर्च करें या फिर आप दिए गए लिंक द्वारा भी डाउनलोड कर सकते है साथ ही मेरा राशन ऐप ऑफिसियल वेबसाइट से भी डाउनलोड कर सकते है। इस ऐप को इतने कम समय में ही 100 हजार से ज्यादा लोग डाउनलोड कर चुके है और यह ऐप सिर्फ 24mb की है।
- इसके बाद इसे इनस्टॉल कर ले अब आप इसे जैसे ही खोलेंगे तो आपको अपने मोबाइल की लोकेशन ऑन करना होगा ताकि यह आपकी लोकेशन को जान पाए।
- इसके बाद आपको अपने अनुसार भाषा को चुनना हैं जिस भाषा में आप इस ऐप को चलना चाहते हो।
- अब आपके सामने होम स्क्रीन खुल जाएगी जिसमे आपको कई सारे ऑप्शन देखने को मिलेंगे तो आप आने अनुसार इस ऐप को इस्तेमाल कर सकते हैं।
राशन कार्ड योजना से अभी तक देशभर के 32 राज्य व केंद्र शासित प्रदेश शामिल किये गए हैं। वन नेशन वन राशन कार्ड योजना देश भर में अधिकतर जगह 31 मार्च 2021 तक लागू हो जाएगी। लेकिन दिल्ली, पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़ और असम में अब तक यह योजना लागू नहीं की गई है।